इसलिए विदेशी कंपनियों और निवेशकों को तेजी से लुभा रहा है आयरलैंड
आयरलैंड दुनिया के 5 सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए हब है। दुनिया के 10 बड़ी दवाइयों की कंपनियां यहीं पर हैं। मेडिकल तकनीक से जुड़ी दुनिया की बड़ी 15 कंपनियों में 14 आयरलैंड में हैं। जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर, आईबीएम और एचपी जैसी दुनिया की बड़ी कंपनियों को इसी देश में अपना बेहतर भविष्य दिखाई दिया।
दुनिया के बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए निवेश के लिहाज से आयरलैंड आज दुनिया का सबसे पसंदीदा जगह है। पिछले एक दशक से आयरलैंड ने इस बात को प्रमाणित भी किया है। और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि आयरलैंड ने इसके लिए अपने देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए बेहतर वातावरण दिया। यही वजह है कि यूरोप और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए यह प्रवेश द्वार बन गया है।
इसी काबिलियत को देखते हुए साल 2013 में प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने आयरलैंड को कारोबार के लिहाज से दुनिया का सबसे बेहतरीन देशों की लिस्ट में जगह दी थी। आयरलैंड ने इसके बाद से कारोबारियों को बेहतर माहौल देने की अपनी स्थिति को बरकरार रखा है। यूरोप और दुनिया की कारोबारी प्रतिभाओं ने आयरलैंड में आकर अपनी जगह बनाई।