अमेरिका की एली लिली दवा कंपनी ने विनीत गुप्ता को भारत का महाप्रबंधक बनाया
विनीत गुप्ता वर्ष 2010 में एली लिली में भारत के मार्केटिंग डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए थे। उसके बाद वह थाईलैंड, फिलीपींस और इंडोनेशिया में महाप्रबंधक भूमिकाओं सहित कई देशों में विभिन्न रणनीतिक भूमिकाओं में काम कर चुके हैं।

अमेरिकी दवा कंपनी एली लिली एंड कंपनी (Eli Lilly and Company) ने विनीत गुप्ता को हाल ही में अपनी भारतीय सहायक कंपनी का महाप्रबंधक नियुक्त कर दिया है। इस कंपनी का मुख्यालय इंडियानापोलिस, इंडियाना में है।

गुप्ता लुका विसिनी का स्थान लेंगे जिन्होंने फरवरी 2018 से दिसंबर 2021 तक भारत में कंपनी के प्रबंध निदेशक का दायित्व निभाया।