कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाली सेवा फाउंडेशन को अमेरिका के मैडस्टार फाउंडेशन द्वारा 1.4 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ 71 लाख रुपये) की पीपीई किट और सीपीएपी मशीनें डोनेट की गई हैं, जिसमें सीपीएपी मशीनें तो भारत आएंगी, जबकि बाकी मेडिकल सुविधाओं को साउथ अफ्रीका के कई देशों में पहुंचाया जाएगा। हाल ही में मेरीलैंड, हयातविले में मैडस्टार फाउंडेशन ने अपने एक कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल को पीपीई किट के अलावा एन—95 मास्क, फेस शील्ड, सर्जिकल ग्लव्स भी डोनेट किए हैं।

सेवा इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर श्री श्रीनाथ ने कार्यक्रम में कहा, “यह अमेरिका के हॉस्पिटल सिस्टम में सेवा इंटरनेशनल को मिलने वाला सबसे बड़ा दान है। सेवा इंटरनेशनल पीपीई किट को त्रिनिदाद, टोबैगो और दक्षिण अमेरिका के कुछ देशों में भेज रही है, जहां कोरोना की दूसरी लहर आने का अनुभव हो रहा है। जबकि CPAP मशीनें भारत जाएंगी।