देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्री की याद में अटल समाधि पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिल्ली में 'अटल समाधि स्थल' पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।