इस फिल्म का निर्देशन, निर्माण और एडिटिंग करने वाले पति-पत्नी सुष्मित और रिंटू पिछले करीब 10 साल से डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। ऑस्कर अवार्ड के लिए राइटिंग विद फायर का मुकाबला 'एसेंशन', एटिका, फ्ली और समर ऑफ सोल से होगा। ऑस्कर अवार्ड मार्च 27 को दिए जाएंगे।