दूतावास ने फिर जारी की एडवाइजरी, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को दी यह सलाह
आज भारत की विमानन कंपनी एयर इंडिया की एक फ्लाइट भी एयर स्पेस बंद होने की वजह से वापस नई दिल्ली लौट गई। यह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI1947 थी जो नई दिल्ली दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर वापस लैंड हुई।

रूस के यूक्रेन पर हमले की शुरुआत के बाद मामला गंभीर होता जा रहा है। हफ्तों से भारतीयों को रेस्क्यू करने में लगी भारत सरकार ने अब यूक्रेन में फंसे बाकी भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास ने अपनी तीसरी एडवाइजरी में सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों को किसी भी आपात परिस्थिति में नजदीकी बम शेल्टर में आश्रय लेने की सलाह दी है।
Third Advisory to all Indian Nationals/Students in Ukraine.@MEAIndia @PIB_India @PIBHindi @DDNewslive @DDNewsHindi @DDNational @PMOIndia pic.twitter.com/naRTQQKVyS
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 24, 2022
एडवाइजरी में कहा गया है कि जैसा कि आप जानते हैं यूक्रेन मार्शल लॉ के अधीन है जिससे आवाजाही मुश्किल हो गई है। उन छात्रों के लिए जो कीव समेत बाकी यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनकी मदद करने के लिए दूतावास संपर्क में है। हम जानते हैं कि कुछ जगहों पर हवाई सायरन/बम की चेतावनी सुनाई दे रही हैं। यदि आप ऐसी स्थिति का सामना करते हैं तो गूगल मैप में आस-पास के बम शेल्टर्स की एक सूची है जिनमें से कई अंडरग्राउंड मेट्रो में स्थित हैं।