सिंगापुर के Shopee को भारत में एक दिन में 1 लाख ऑर्डर मिले, देगा टक्कर
अपने सॉफ्ट लॉन्च के कुछ हफ्तों के भीतर ही Shopee के भारत में एक दिन में न सिर्फ दस लाख से अधिक ऐप इंस्टॉल हुए हैं बल्कि एप को पहले दिन ही 100,000 ऑर्डर भी मिल गए। Shopee औसत ऑर्डर मूल्य या बिक्री मूल्य पर ध्यान देने के बजाय ऑर्डर वॉल्यूम को दोगुना कर रहा है।
अगर आपको लगता है कि सिर्फ विदेशी और भारतीय ई-कॉमर्स कंपनियां ही भारी छूट और फ्लैश बिक्री के माध्यम से लोगों को आकर्षित कर सकती हैं तो इस सोच को बदल दें। लगभग एक महीने पहले बिना किसी धूमधाम के लॉन्च हुई सिंगापुर की कंपनी Shopee ने इस मामले में उद्योग पर नजर रखने वालों को चकित कर दिया है।

अपने सॉफ्ट लॉन्च के कुछ हफ्तों के भीतर ही Shopee के भारत में एक दिन में न सिर्फ दस लाख से अधिक ऐप इंस्टॉल हुए हैं बल्कि एप को पहले दिन ही 100,000 ऑर्डर भी मिल गए। उद्योग के सूत्रों ने कहा कि Amazon और Flipkart को प्रति दिन औसतन 20 से 25 लाख आर्डर मिलते हैं।