अमेरिका के विकास में सिख भी हैं शामिल, इसलिए उन्होंने सरकार से मांगा यह 'तोहफा'
14 अप्रैल को राष्ट्रीय सिख दिवस घोषित करने की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि इसी दिन सिख समुदाय बैसाखी त्योहार का जश्न मनाता है। इसके साथ ही इसी दिन सिख धर्म के 10वें गुरु गोबिंद सिंह ने साल 1699 में खालसा की स्थापना की थी। इस आशय का प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में पेश किया गया है।

भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति समेत 12 से अधिक सांसदों ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में 14 अप्रैल को 'राष्ट्रीय सिख दिवस' (National Sikh Day) घोषित करने की मांग की गई है।
सांसदों ने इसमें अमेरिका के विकास में सिख समुदाय के योगदान का उल्लेख करते हुए देश को सशक्त बनाने और अमेरिकी नागरिकों को प्रेरित करने में समुदाय की अहम भूमिका के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के रूप में इसका समर्थन किया है।