प्रेमी के लिए अवैध रूप से भारत आई थी पाक युवती, अब 'खाली हाथ' घर लौटेगी
पाकिस्तानी यूवती समीरा का परिवार उसके रिश्ते का विरोध कर रहा था और उसे जबरन कतर से पाकिस्तान ले गया जहां से वह भारतीय प्रेमी शिहाब से मिलने भारत चली गई।
अपने भारतीय प्रेमी के साथ जिंदगी भर का साथ निभाने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी युवती पांच साल की जेल काटकर वापस पाकिस्तान जाने वाली है। पाकिस्तान ने अब जाकर युवती की राष्ट्रीयता को स्वीकार किया है जबकि वह सितंबर 2021 से पाकिस्तान लौटने के लिए अपने कागजों का इंतजार कर रही है।

28 वर्षीय समीरा अब्दुल रहमान बेंगलुरु में मई 2017 में अवैध प्रवेश के चलते गिरफ्तार हुई थी। गिरफ्तारी के पांच महीने बाद वह जेल में मां बनी। समीरा के पति मोहम्मद शिहाब अब उनसे अलग हो चुके हैं। शिहाब से समीरा कतर के दोहा में मिली थीं और वहीं उससे प्यार कर बैठीं। मोहम्मद शिहाब केरल का मूल निवासी है। बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर समीरा उर्फ नजमा और एक अन्य पाकिस्तानी जोड़े को नकली भारतीय नागरिकता दस्तावेजों की व्यवस्था करने की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार किया था।