पाकिस्तान: हिंदू लड़की के अपहरण के आरोपी को हाई कोर्ट ने दी जमानत
जिस लड़की का अपहरण हुआ था उसकी मां ने पिछले साल दिसंबर में इसे लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। ओबैदुर रहमान पर पेशावर छावनी के व्यस्त आरए बाजार से हिंदू लड़की का अपहरण करने का आरोप है।
पाकिस्तान की एक हाईकोर्ट ने पेशावर में छावनी के एक इलाके से हिंदू लड़की के अपहरण के आरोपी को जमानत दे दी है। अदालत ने यह फैसला सबूतों के अभाव में दिया। अपहरण की यह घटना पिछले महीने की है। आरोपी का नाम ओबैदुर रहमान है और यहां की निचली अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
निचली दीवानी अदालत ने जमानत याचिका खारिज होने के बाद ओबैदुर रहमान ने पेशावर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। यहां अदालत ने पुख्ता सबूतों के अभाव के चलते उसकी जमानत याचिका पर मुहर लगा दी। ओबैदुर रहमान पर पेशावर छावनी के व्यस्त आरए बाजार से हिंदू लड़की का अपहरण करने का आरोप है।