OSCAR 2022: ड्यून को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट अवार्ड, भारतीय मूल के शख्स ने दिलाया पुरस्कार
मल्होत्रा ड्यून के वीएफएक्स का काम संभाल रहे थे। वह बॉलीवुड फिल्म निर्माता नरेश मल्होत्रा के बेटे हैं। उनका परिवार लंबे समय से फिल्म निर्माण से जुड़ा रहा है। मल्होत्रा की कंपनी को डेनियल क्रेग की जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' के वीएफएक्स के लिए भी नामित किया गया था।

इस साल के ऑस्कर अवार्ड (Oscar 2022) का एलान हो चुका है। अमेरिकी फिल्म निर्देशक डेनिस विलनव (Denis Villeneuve) की साई-फाई फिल्म ड्यून (DUNE) ने छह ऑस्कर अपने नाम किए हैं। इनमें बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवार्ड भी शामिल है।

विशेष बात यह है कि इस फिल्म के अद्भुत वीएफएक्स का काम एक भारतीय मूल के शख्स ने किया है। नमित मल्होत्रा का नाम ऑस्कर पुरस्कारों का एलान होने के साथ ही चर्चा में आ गया।