रूस-यूक्रेन जंग के चलते उड़ानों में हो रही देरी, भारत के एनआरआई परेशान
विदेश जाने के लिए फ्लाइट में देरी हो रही है। मुसाफिरों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। भारत के पंजाब प्रांत में रहने वाले एनआरआई को वापस कनाडा जाने में कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग से सिर्फ वही लोग चिंतित नहीं हैं जिनके परिवार का कोई न कोई सदस्य इस वक्त यूक्रेन में फंसा हुआ है। इस लड़ाई ने दुनिया के कई हिस्सों में रह रहे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विदेश जाने के लिए फ्लाइट में देरी हो रही है। मुसाफिरों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। भारत के पंजाब प्रांत में रहने वाले एनआरआई को वापस कनाडा जाने में कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। इनका कहना है कि मॉन्ट्रियल और टोरंटो से जुड़ने वाली उड़ानों में देरी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैंकूवर हवाईअड्डे से जाने वाली उड़ानें तुलनात्मक रूप से कम परेशानी वाली हैं।
अमृतसर के वडाला गांव के कंवलजीत सिंह सेखों का कहना है कि उन्होंने बुधवार सुबह कनाडा के लिए वाया वैंकूवर की फ्लाइट ली। लेकिन इसके लिए उन्हें दिल्ली में एयरपोर्ट पर 6 घंटे का इंतजार करना पड़ा। कारण, फ्लाइट देरी से चल रही थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी की वजह से उन्हें अब वैंकूवर हवाईअड्डे पर 8 घंटे ज्यादा बिताने होंगे और उनके वक्त की बर्बादी होगी। कंवलजीत सेखों को एडमोंटन जाना था, लेकिन उस वक्त वैंकूवर से एडमोंटन के लिए कोई सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं थी। इसलिए उन्होंने कैलगरी के लिए एक टिकट बुक किया, जहां से वह दूसरी फ्लाइट लेंगे।