अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रशासन में प्रमुख पदों पर नियुक्ति के लिए चार भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के नामांकन सीनेट के पास भेजे हैं। इन चार लोगों में विकार अहमद (Viquar Ahmed), जैनी कुमार बाविशी (Jainey Kumar Bavishi), गीता राव गुप्ता (Geeta Rao Gupta) और अरुण वेंकटरमण (Arun venkataraman) के नाम शामिल हैं।
इनमें से टेक्सास के विकार अहमद को वाणिज्य विभाग में मुख्य वित्तीय अधिकारी और सहायक वाणिज्य सचिव के पद के लिए नामांकित किया गया है। वहीं, न्यूयॉर्क के जैनी कुमार बाविशी को समुद्र एवं पर्यावरण के लिए वाणिज्य के सहायक सचिव पद के लिए और वर्जीनिया की गीता राव गुप्ता को लार्ज फॉर ग्लेबल वूमेन्स इश्यूज में राजदूत के लिए नामांकित किया गया है।
अहम पदों के लिए 4 भारतीय-अमेरिकी नामांकित,क्या खास है इनमें? जानिए
विकार अहमद पिछले दो दशकों के दौरान अमेरिकी सरकार में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। वहीं, भारतीय-अमेरिकी प्रतिनिधि अरुण वेंकटरमण वर्तमान में वाणिज्य सचिव के परामर्शदाता के रूप में कार्य कर रहे हैं।
