कोरोना महामारी की तरह यूक्रेन युद्ध भी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है?
विशेषज्ञों का कहना है कि यूक्रेन संकट के बीच भारतीय शेयर बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का भरोसा कम होता दिख रहा है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) भी घट गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार भारतीय निवासियों की विदेशी वित्तीय संपत्तियों में कमी आई है।
इसके साथ ही विदेशी स्वामित्व में बढ़ोतरी के कारण सितंबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत पर प्रवासियों के शुद्ध दावों में 21.1 अरब डॉलर (15,95,99,58,00,000 रुपये) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।