फिलीस्तीन में दूत रहे मुकुल आर्य की नई पोस्टपार्टम रिपोर्ट तैयार करेगा विदेश मंत्रालय
याचिका में रोशन लाल आर्य यानी मृत मुकुल आर्य के पिता ने फिलिस्तीनी न्याय मंत्रालय की रिपोर्ट पर उंगली उठाते हुए कहा है कि उनके बेटे की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से नहीं हुई थी।

6 मार्च को फिलीस्तीन के रामल्लाह में दूतावास में मृत मिले मुकुल आर्य की विदेश मंत्रालय अब एक नई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करेगा। ऐसा विदेश मंत्रालय ने दिल्ली के हाई कोर्ट के सामने कहा है जब मुकुल आर्य के परिवार वालों ने उनकी मौत के पीछे की वजह पर अपना शक जाहिर किया है।
We are deeply shocked at the sudden demise of Shri Mukul Arya, India’s Representative at Ramallah.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 7, 2022
A young and dedicated officer, his passing away will leave a void.
Heartfelt condolences on behalf of the Ministry to his family members. pic.twitter.com/chaTI3uFeR
दरअसल आर्य की मां ने अपने बेटे की मौत की जांच के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनका मानना है कि आर्य की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और उनके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ छेड़खानी की गई है। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों के एक पैनल के गठन की भी मांग की है ताकि आर्य की उचित पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की जा सके। हालांकि सुनवाई के दौरान उनके वकील ने अदालत से कहा कि परिवार जांच के लिए दबाव नहीं डालेगा। परिवार बस पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी करवाना चाहता है।