कनाडा ने भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध 26 सितंबर तक बढ़ाया
यह प्रतिबंध खत्म होने के बाद यात्री डायरेक्ट फ्लाइट से कनाडा की यात्रा कर पाएंगे। हालांकि इस दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
कनाडा ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए भारत से कमर्शियल और प्राइवेट पैसेंजर फ्लाइट पर प्रतिबंधों को 26 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट कनाडा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कनाडा लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने बॉर्डर खोल रहा है और इसके मद्देनजर जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट कनाडा के मुताबिक, "भारत से आने वाली सभी कमर्शियल और प्राइवेट पैसेंजर फ्लाइट्स 26 सितंबर के रात 11:59 EDT बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी। इस बारे में नोटिस टू एयर मैन (NOTAM) जारी कर दिया गया है। डायरेक्ट उड़ानों पर प्रतिबंध समाप्त हो जाने के बाद भारत के यात्री कनाडा में प्रवेश कर पाएंगे।"