कम्युनिटी लीडर और अमेरिका में जो बाइडेन के समर्थक अजय भुटोरिया ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के तुरंत एक्शन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जो बाइडेन ने ISIS-K के आतंकवादियों पर हमला करने में त्वरित और निर्णायक नेतृत्व प्रदर्शित किया है, जिन्होंने हमारे 13 सैनिकों और कई अन्य नागरिकों की हत्याएं की।

भुटोरिया ने कहा "अमेरिका के फ्रेमोंट शहर में अफगान अमेरिकियों की सबसे ज्यादा आबादी है। मेरे अफगान अमेरिकी मित्र जमाल सिद्दीकी और उनकी पत्नी के साथ मेरी बातचीत के दौरान वह मुझे बताते हैं कि वर्तमान में अफगानिस्तान में रह रहे उनके परिवार के सदस्यों का जीवन तालिबानी शासन में किस तरह के खतरे में है।"