प्रतिभा को नमन: ऑस्ट्रेलिया की इस अहम यूनिवर्सिटी के चांसलर बने वर्गीज
जिम वर्गीज ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल (AIBC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वह अपनी नई जिम्मेदारी एक जनवरी से संभालेंगे। उनकी नियुक्ति का एलान करते हुए यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट और सीईओ लिंडा ब्राउन ने कहा था कि वर्गीज इस विरासत को आगे ले जाने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।

भारतीय मूल के जिम वर्गीज एएम को ऑस्ट्रेलिया की टोरेन्स यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया गया है। वर्गीज माइकल अब मन एओ की जगह लेंगे, जिन्होंने साल 2012 से 2021 तक इस पद पर सेवाएं दीं। यूनिवर्सिटी के चांसलर पद के लिए वर्गीज के चयन पर माइकल मान ने कहा कि मैं बोर्ड के इस फैसले से बहुत खुश हूं।

चयन को लेकर वर्गीज ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि टोरेन्स यूनिवर्सिटी के चांसलर के पद को स्वीकार करना एक बहुत बड़ा सम्मान है। उनकी नियुक्ति का एलान करते हुए यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट और सीईओ लिंडा ब्राउन ने कहा था कि वर्गीज इस विरासत को आगे ले जाने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।