Work From Home पर पुर्तगाल जैसा कानून बनाने में जुटी भारत सरकार!
भारत असल में पुर्तगाल जैसे देशों का अनुसरण करना चाहता है, जिसने हाल ही में कार्यालय परिसर से दूर रहकर काम करने वाले कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए एक कानून बनाया है।
वर्क फ्रॉम होम यानी घर बैठकर काम करने की सुविधा को लेकर भारत सरकार एक व्यापक ढांचा बनाने पर विचार कर रही है ताकि महामारी के बाद आम हुए इस तरीके को विनियमित किया जा सके। दरअसल देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारी या तो घर से काम कर रहे हैं या महामारी के कारण हाइब्रिड वर्क शेड्यूल का पालन कर रहे हैं। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम को लेकर नीतियां बनाना सरकार की नजरों में जरूरी है। कर्मचारियों के प्रति कंपनियों के दायित्व को विनियमित करना और परिभाषित करने पर सरकार विचार कर रही है।
भारतीय दैनिक अखबार इकॉनामिक टाइम्स के अनुसार कुछ विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें काम के घंटे निर्धारित करना और कर्मचारियों द्वारा घरों से काम करने के दौरान बिजली और इंटरनेट बिल जैसे बुनियादी खर्चों की भुगतान करना शामिल है।