भारत में सबसे गरीब परिवारों की आय 5 साल में 53 फीसदी घटी, अमीरों की मौज!
सर्वे में सामने आया है कि इस वैश्विक महामारी ने शहरी गरीबों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और उनकी घरेलू आय को कम किया है। सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों की आय में 53 फीसदी कमी हुई है। वहीं, मध्यम वर्ग से ऊपर के परिवारों की आय में सात और सबसे अमीर परिवारों की आय में 39 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।
भारत में सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों की आय में वर्ष 2015-16 के मुकाबले 2020-21 में 53 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। उनकी आय में आर्थिक उदारीकरण के बाद वर्ष 1995 से लगातार इजाफा हो रहा था। कोरोना वायरस महामारी का असर इन परिवारों पर भी देखने को मिला है। लेकिन इसी पांच साल की अवधि में अमीरों की सालाना कुल संपत्ति में लगभग 39 फीसदी का इजाफा हुआ है।
यह जानकारी मुंबई के थिंक टैंक 'पीपल्स रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकनॉमी' (PRICE) की ओर से किए गए ICE360 सर्वे 2021 के ताजा दौर में सामने आई है। इसके तहत अप्रैल और अक्तूबर 2021 के बीच किए गए इस सर्वे के पहले दौर में दो लाख परिवारों और दूसरे दौर में 42 हजार परिवारों को शामिल किया गया था। यह सर्वे भारत के 120 से अधिक कस्बों और 100 जिलों में 800 से अधिक गांवों में किया गया।