अमेरिका के न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क शहर में 'इडा' तूफान के कारण अचानक आई बाढ़ में अभी तक चार भारतीय मूल के अमेरिकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इडा तूफान साल 2005 में आए कैटरीना तूफान के बाद दूसरा सबसे विनाशकारी तूफान बताया जा रहा है।

जो 4 भारतीय मारे गए हैं उनमें से एक 31 वर्ष के एडिसन में रहने वाले धनुष रेड्डी थे जिनकी पिछले हफ्ते न्यू जर्सी के साउथ प्लेनफील्ड में 36 इंच के सीवर पाइप में बह जाने के बाद मौत हो गई थी। वहीं न्यूयॉर्क शहर की तारा रामस्क्रिट्स और उनके 22 साल के बेटे की भी मौत भी बाढ़ के पानी में बह जाने से हुई।