पाकिस्तान में हिंदू लड़की के अपहरण की कोशिश, नाकामी पर कर दी हत्या
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पाकिस्तान में यह ऐसी पहली घटना नहीं है। कई मानवाधिकार संगठनों ने इसे लेकर आवाज उठाई है। संगठनों का कहना है कि सरकार देश में रहने वाले हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए कुछ नहीं कर पा रही है।

पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़की की हत्या की खबर सामने आई है। लड़की का अपहरण करने की कोशिश की गई थी और इसमें नाकाम रहने पर हमलावरों ने उसे गोली मार दी। सोमवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सुक्कुर के रोही इलाके की है।
पाकिस्तानी अखबार डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की पहचान वाहिद बख्श लशारी के रूप में हुई है। वह 18 वर्षीय पूजा कुमारी से इस्लाम कबूल कर उससे शादी करना चाहता था। घटना वाले दिन सुक्कुर जिले के घोटकी शहर में वाहिद ने पूजा को अगवा करने के प्रयास में उसके घर में तोड़-फोड़ की थी। हालांकि जब पूजा ने विरोध किया तो वाहिद ने क्रोध में आकर उस पर गोलियां चला दीं। पूजा की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और वाहिद फरार हो गया था।