बड़ी उपलब्धि: IMF में उप प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगी गीता गोपीनाथ
गीता अगले साल 21 जनवरी को कार्यभार संभालेंगी। वर्तमान में गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में कार्यरत हैं। गोपीनाथ भारतीय मूल की टेक्नोक्रेट हैं और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर भी हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री और भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ अगले साल उप प्रबंध निदेशक का पद संभालने जा रही हैं। फंड द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक गीता आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के अधीन कार्य करेंगी और एफडीएमडी के रूप में जेफ्री ओकामोटो का स्थान लेंगी। इससे पहले अक्टूबर 2018 में उन्हें आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया गया था और अब वह प्रथम उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं।
Today, I'm announcing FDMD @gwsokamoto will leave the IMF early next year & proposing chief economist @GitaGopinath to become the new FDMD.
— Kristalina Georgieva (@KGeorgieva) December 2, 2021
आईएमएफ प्रमुख ने ट्वीटर पर घोषणा करते हुए गीता गोपीनाथ का अगले साल की शुरुआत में फंड की नेतृत्व टीम में शामिल होने का स्वागत किया और लिखा कि मैं दुनिया के प्रमुख मैक्रोइकॉनॉमिस्टों में से एक गीता गोपीनाथ के लिए अगले साल की शुरुआत में हमारी उप प्रबंध निदेशक के रूप में लीडरशिप टीम में शामिल करने के लिए तत्पर हूं। महामारी के समय जब हमारे सदस्यों के सामने आर्थिक चुनौतियां बढ़ी हुई हैं मैं उनके परामर्श पर भरोसा करना जारी रखूंगी।