अगस्त के महीने में त्योहारों की ये फुहार, तन-मन करेगी सराबोर
बात चाहे देशभक्ति की हो या प्रभु-भक्ति की, या फिर परिवार के अटूट रिश्ते की, इस महीने में प्यार के अपार रंग नजर आते हैं। अगस्त में एक के बाद एक कई त्योहार आते हैं, जो तन-मन को नई उमंग और उल्लास से सराबोर कर देते हैं।