न्यू यॉर्कः डॉ. कोमल बजाज की नेशनल एडवायजरी काउंसिल में नियुक्ति
डॉ. बजाज न्यूयॉर्क हेल्थ और हॉस्पिटल हेल्थ सिस्टम के साथ ही नेशनल एडवायजरी काउंसिल में शामिल होने वाली न्यूयॉर्क शहर की भी एकमात्र प्रतिनिधि हैं।

अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में स्थित जैकोबी मेडिकल सेंटर की मुख्य गुणवत्ता अधिकारी डॉ. कोमल बजाज को एजेंसी फॉर हेल्थकेयर रिसर्च एंड क्वालिटी (AHRQ) नेशनल एडवायजरी काउंसिल में नियुक्ति दी गई है। यह घोषणा जैकोबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफर मैस्ट्रोमानो ने की है।
डॉ. बजाज का कार्यकाल मई 2025 तक रहेगा। डॉ. बजाज न्यू यॉर्क हेल्थ और हॉस्पिटल हेल्थ सिस्टम के साथ ही नेशनल एडवायजरी काउंसिल में शामिल होने वाली न्यूयॉर्क शहर की भी एकमात्र प्रतिनिधि हैं।