निकलना चाहते हैं अफगानिस्तान से, गुजारिश की गई है दिल्ली हाईकोर्ट में!
इन कुल 227 लोगों में से चार भारतीय नागरिक हैं, आठ भारतीय मूल के अफगान नागरिक हैं। इन्हें भारतीय अधिकारियों की ओर से ई-वीजा प्रदान किया जा चुका है। बाकी लोग भारतीय मूल के अफगान नागरिक हैं जिनके ई-वीजा के लिए आवेदन या तो लंबित हैं या उनके पास वैध पासपोर्ट नहीं है।

अफगानिस्तान में फंसे भारतीय मूल के 227 भारतीय व भारतीय मूल के अफगान नागरिकों को वहां से निकालने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि सिख और हिंदू नागरिकों को वहां लगातार अपनी जान और संपत्ति पर खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
इन कुल 227 लोगों में से चार भारतीय नागरिक हैं, आठ भारतीय मूल के अफगान नागरिक हैं। इन्हें भारतीय अधिकारियों की ओर से ई-वीजा प्रदान किया जा चुका है। बाकी लोग भारतीय मूल के अफगान नागरिक हैं जिनके ई-वीजा के लिए आवेदन या तो लंबित हैं या उनके पास वैध पासपोर्ट नहीं है। याचिका सोमवार को दाखिल की गई है।