सिने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इसलिए मिला टाइम का इम्पेक्ट अवॉर्ड
टाइम के मुताबिक दीपिका का मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना उनके जीवन को संतुलित रखने में मदद करता है। वह मानसिक शांति का बहुत ध्यान रखती हैं। ईमानदारी से जिंदगी जीने को ही सफलता मानती हैं।

मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। दीपिका उन सात हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
[Instagram] Deepika Padukone : " #Time100ImpactAwards Love the vibe #MuseumOfTheFuture" 💕 pic.twitter.com/L1xf416zJA
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) March 28, 2022
दुबई में सोमवार को आयोजित समारोह में दीपिका पादुकोण अरसे बाद अपने चिर परिचित पहचान साड़ी में दिखीं। यह अवॉर्ड दुनिया भर की उन शख्सियतों को दिया गया है जिन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए किया।