ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई के बीच एक वायरल वीडियो ने सुनक को किया असहज
ब्रिटेन में राजकोष के चांसलर रहे सुनक बढ़ते टैक्स के कारण आलोचनाएं झेल चुके हैं। उनकी पत्नी की गैर-अधिवास कर स्थिति को लेकर भी विपक्षी सुनक को निशाने पर लेते रहे हैं। उनकी पत्नी से जुड़ा एक मसला आजकल मीडिया व लोगों में खासा चर्चित हो रहा है।

राजनीतिक हलचलों के बीच अधर में अटके ब्रिटेन के सत्ता-संग्राम पर दुनियाभर की निगाहें हैं। अपनों और गैरों के तमाम तरह के आरोपों से घिरे बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नए पीएम की दौड़ में आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक को एक वायरल वीडियो ने कुछ असहज कर दिया है।
"I have friends who are aristocrats, friends who are upper class and friends who are working class....well not WORKING CLASS!"
— Kathryn Franklin (@DerbyDuck) March 27, 2022
The 'People's Chancellor' in the making, 2001 🙄@PeterStefanovi2@campbellclaret@allthecitizens@reece_dinsdale pic.twitter.com/t372I9A9F8
ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई के बीच कुछ ही दिन पहले सुनक की पत्नी अक्षता ने कुछ पत्रकारों को महंगे कपों में चाय पिलाई थी। इसे लेकर ट्विटर पर हंगामा हो गया था। इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है जिसमें सुनक कह रहे हैं कि कामकाजी वर्ग में उनका कोई दोस्त नहीं है।