दिल्ली बन रही है ओमिक्रॉन की राजधानी, भारत का सबसे प्रभावित शहर
राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। सरकार का कहना है कि अगर कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दिखाई देती है तो शहर में यलो अलर्ट जारी कर दिया जाएगा।

भारत की राजधानी दिल्ली कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस की राजधानी बनती दिखाई दे रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 331 कोरोना के मरीज सामने आए हैं जबकि 144 बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। अब राजधानी दिल्ली में बाकी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक 142 मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं।


भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में महाराष्ट्र से अधिक मामले ओमिक्रॉन के सामने आ रहे हैं। जहां दिल्ली में 142 मामले हैं वहीं महाराष्ट्र में यह संख्या अभी 141 है। देश का दक्षिण राज्य केरल ओमिक्रॉन वैरिएंट का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। यहां कुल संख्या 57 हो चुकी है। वहीं चौथे नंबर पर गुजरात में 49 और पांचवे नंबर पर राजस्थान में 43 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की शुरुआत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में दोनों ही राज्यों में एक एक मामला सामने आया है।