कनाडा: मादक पदार्थों की तस्करी में तीन भारतीय बंदी, 12 से अधिक आरोप
पुलिस ने जिन तीन को गिरफ्तार किया है उनके नाम हरमनजीत ब्रार (21), मोहित संधू (19), योनिस अली (27) हैं। जांच में पता चला कि ये तीनों कथित तौर पर एक मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

कनाडा के कैल्गरी में मादक पदार्थों की तस्करी के एक नेटवर्क के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ लगभग दो दर्जन से अधिक आरोप लगाए गए हैं। कैल्गरी पुलिस ने बताया कि यह तस्करी नेटवर्क कथित तौर पर शहर के पूर्वी हिस्से में संचालित हो रहा था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त भारतीय मूल के हैं।
पुलिस ने बताया कि सितंबर में पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों के बारे में जांच-पड़ताल करनी शुरू की थी जिनके मादक पदार्थों की तस्करी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का शक था। इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों की पहचान की थी।