केयर्न एनर्जी का भारत सरकार से समझौता, पुराना मुकदमा वापस लिया
भारत सरकार ने संसद के मानसून सत्र में पूर्ववर्ती कर को खत्म किया था। कंपनी ने इस फैसले को साहसी बताया था।
यूनाइटेड किंगडम (UK) की गैस व तेल कंपनी केयर्न एनर्जी (Cairn Energy) ने फरवरी 2012 में अमेरिका की एक अदालत में भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था। अब कंपनी ने हाल ही में इस मुकदमे को भारत सरकार के साथ अपने एक समझौते के एक हिस्से के तहत वापस ले लिया है
केयर्न एनर्जी ने हाल ही में कोलंबिया जिला अदालत में भारत के खिलाफ अपनी याचिका की स्वैच्छिक बर्खास्तगी की याचिका दाखिल की थी। कंपनी ने ऐसी ही एक याचिका न्यूयॉर्क दक्षिणी जिला अदालत में एयर इंडिया के खिलाफ अपनी याचिका में भी दाखिल की। दोनों ही मामलों को अब रद्द कर दिया गया है।