भारतीय मूल की हाईस्कूल की स्टूडेंट उन्नति कुमार (Unnathi Kumar), आरुषि बंसल (Aarushi Bansal) और तराना तिवारी (Tarana Tewari) ने कृषि जीवन को अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से एक ऐप बनाया है। इस ऐप का नाम 'एग्रीकल्चर्ड' (Agricultured) है। यह ऐप किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है और उन्हें खेती से जुड़ी जरूरी जानकारी प्रदान करेगा।
दो 16 वर्षीय छात्राएं उन्नति और आरुषि अरावली के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल में पढ़ाई करती हैं; जबकि तराना कनाडा के एटोबिकोक स्कूल ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही हैं। भारत में कृषि पद्धतियों को अधिक कुशल और टिकाऊ बनाने के उद्देश्य से तीनों ने यह ऐप बनाया है। इसका उद्देश्य फसल प्रबंधन और बेहतर उपकरणों को शामिल करके किसानों के मजबूत समुदाय का निर्माण करना है।