बहुत तजुर्बा है इन डॉक्टर साहब का, तभी तो टेक्सास मेडिकल बोर्ड में आए
जयराम नायडू को अपने क्षेत्र में 40 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। वह नायडू क्लीनिक के प्रेसिडेंट और टेक्सस टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर में असिस्टेंट क्लीनिकल प्रोफेसर हैं।

अमेरिकी राज्य टेक्सास (Texas) के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Greg Abbott) ने 'टेक्सास मेडिकल बोर्ड' में भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर जयराम नायडू (Jayaram Naidu) समेत सात लोगों को नियुक्त किया है। इन सभी का कार्यकाल 13 अप्रैल 2027 तक होगा। यह बोर्ड राज्य की चिकित्सा पद्धति (Practice of Medicine) को नियंत्रित करता है। गवर्नर ने जिन लोगों को इस प्रतिष्ठित बोर्ड में नियुक्त किया है, उन्हें अपने क्षेत्रों का लंबा अनुभव है।

भारतीय अमेरिकी MD जयराम नायडू टेक्सस के ओडेसा में स्थित नायडू क्लिनिक के फिजीशियन और प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा वह टेक्सस टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेज सेंटर में असिस्टेंट क्लीनिकल प्रोफेसर हैं। नायडू पिछले 40 से ज्यादा वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे हैं और उन्हें राज्य के बेहतरीन डॉक्टर्स में शुमार किया जाता है। वह टेक्सास मेडिकल एसोसिएशन, एक्टर काउंटी मेडिकल सोसाइटी और टेक्सास टेक हेल्थ साइंसेज सेंटर एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य हैं।