दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अब भारत में छोटे कारोबारियों को कर्ज देने का काम करेगा। जी हां, फेसबुक के भारत में मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने हाल ही में ऐलान करते हुए कहा कि फेसबुक कंपनी एक भारतीय फर्म के साथ मिलकर भारत के छोटे व्यापारियों और कारोबारियों को कर्ज देने का काम करेगी। हालांकि, इसका मकसद फेसबुक पर अधिक से अधिक विज्ञापन बढ़ाना होगा।
अजीत मोहन ने बताया कि फेसबुक भारतीय कंपनी इनडिफी के माध्यम से 5 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का कर्ज देने का काम करेगी। इसका वार्षिक ब्याज 20 फीसदी होगा। फेसबुक भारत में छोटे व्यापारियों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भुगतान करेगा क्योंकि ये कंपनियां अपने विकास को बढ़ावा देने के लिए इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित फेसबुक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगी।