अतुल गवांडे की किताब 'बीइंग मोर्टल' पर फिल्म बनाएंगे अजीज अंसारी
दो एमी अवार्ड अपने नाम कर चुके अजीज अंसारी कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। जनवरी में आई उनकी नेटफ्लिक्स सीरीज 'मास्टर ऑफ नन' खासी लोकप्रिय हुई है।

अमेरिकी अभिनेता, लेखक और स्टैंडअप कॉमेडियन अजीज अंसारी निर्देशक के तौर पर अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म अतुल गावंडे की किताब बीइंग मोर्टल: मेडिसिन एंड व्हाट मैटर्स इन दि एंड' पर आधारित होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म में अंसारी प्रसिद्ध अभिनेता व कॉमेडियन बिल मरे के साथ नजर आएंगे।
Being Mortal. The movie. Written and directed by @azizansari. With Bill Murray. I got to help as executive producer.
— Atul Gawande (@Atul_Gawande) February 22, 2022
All I have to say is, Yessssss. https://t.co/70UrMcoByb
अमेरिका में सर्जन अतुल गावंडे एक लेखक और सार्वजनिक स्वास्थ्य के शोधार्थी हैं। साल 2014 में आई उनकी यह गैर फिक्शन किताब 'बीइंग मोर्टल' चिकित्सा के पेशे में आने वाली चुनौतियों पर आधारित है और इस पर बात करती है कि किस तरह दवाइयां न केवल जीवन को बेहतर कर सकती हैं बल्कि इसके समाप्त होने की प्रक्रिया को भी सुधार सकती हैं।