समाचार यूक्रेन में सोवियत के बने बंकर में फंसे भारतीय छात्रों की कहानी, है डरावनी भारतीय छात्रों को बंकर में बने छोटे छोटे कमरों में शरण लेने का निर्देश दिया गया है। उनकी नजदीकी किराना दुकान 3 दिन पहले तक खुली थी। अब उनके पास भोजन और अन्य जरूरतों की कमी हो रही है।