यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब हाल ही में आए ताजा आंकड़ों में यह बात पता चली है कि कनाडा में बेरोजगदारी दर निम्न स्तर पर पहुंच गई है और 8,00,000 से अधिक नौकरी रिक्तियों को भरना है। कनाडा में एक्सप्रेस एंट्री वह मुख्य तरीका है, जिससे कनाडा कुशल कामगारों का स्वागत करता है।