ऑस्ट्रेलिया ने भारत की यात्रा परामर्श में किए बदलाव, क्या है नई सलाह
ऑस्ट्रेलिया ने कहा, हम सलाह देते हैं कि कोविड-19, सड़क हादसों की उच्च दर, सामाजिक अशांति व अपराधों और आतंकी गतिविधियों के उच्च खतरे को देखते हुए भारत में उच्चतम स्तर की सतर्कता बरती जाए। जम्मू-कश्मीर और भारत-पाकिस्तान सीमा की यात्रा न करें।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि और इसके नए व अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया है। प्रतिबंधों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। दूसरी लहर के कमजोर होने के बाद जहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढील दी जा रही थी वहीं अब लग रहा है कि दुनिया एक बार फिर उसी दौर में जाने वाली है।
Due to a rise in COVID-19 cases, some Indian states and union territories have introduced additional restrictions, including night curfews, school closures and limits to retail and public transport capacity. See our travel advice for details: https://t.co/YyXwEZ5XwN
— Smartraveller (@Smartraveller) December 29, 2021
ऑस्ट्रेलिया ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के लिए अपने यात्रा परामर्श में बदलाव किया है। यहां की सरकार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से भारत के कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अतिरिक्त प्रतिबंध लागू किए हैं। इनमें रात्रि कर्फ्यू, स्कूल बंदी और सार्वजनिक परिवहन क्षमता को सीमित करना आदि शामिल हैं।