डॉ. मनचंदा ने एम्स में डॉक्टरी सीखी, लंदन चले गए, अब एम्स में आ गए हैं, तलाशेंगे कैंसर का निदान
एम्स में काम करने को लेकर डॉ. रंजीत मनचंदा ने कहा कि मैं एम्स में इलाज और अकादमिक दोनों क्षेत्रों में सहयोगियों के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं। डॉक्टर मनचंदा ने अपनी डॉक्टरी की पूरी पढ़ाई एम्स में ही की है। उसके बाद ही वह लंदन चले गए। अब इसी संस्थान में कैंसर का इलाज करेंगे।

लंदन में कैंसर पर शोध करने वाले डॉक्टर रंजीत मनचंदा ने भारत की राजधानी नई में स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की है। लंदन जाने से पहले उन्होंने इसी संस्थान से एमबीबीएस और एमडी भी पूरी की।
अब उन्हें इसी संस्थान में इंफोसिस कैंसर विभाग का प्रमुख बनाया गया है। रंजीत मनचंदा लंदन स्थित क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में वोल्फसन इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन हेल्थ में कैंसर के प्रोफेसर हैं। उनका शोध कैंसर की रोकथाम के लिए आनुवंशिक परीक्षण और स्त्री रोग संबंधी कैंसर पर केंद्रित है।