ओमीक्रॉन के चलते अबू धाबी ने सख्त किया ट्रैवल नियम, बूस्टर डोज जरूरी
नए नियम के मुताबिक अबू धाबी में एंट्री करने से पहले व्यक्ति को यह प्रमाण देना होगा कि उसने कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज ले ली है। राजधानी में प्रवेश करने वाले को ‘ग्रीन पास’ (green pass) दिखाना होगा जिसमें उनके वैक्सीनेशन की स्थिति की पुष्टि की गई हो।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी ने शहर में प्रवेश करने के लिए एक नए ट्रैवल नियम की घोषणा की है जिसके मुताबिक शहर में एंट्री करने के लिए सभी यात्रियों को बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।

पूरे देश में कोरोना वायरस के अपेक्षाकृत अधिक संक्रामक वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए अबू धाबी ने ट्रेवल नियमों में बदलाव किया है।