9/11 को जन्मे अनीश की जिंदगी बाकी बच्चों से क्यों है हटकर, ऐसा क्या हुआ?
जिस वक्त अनीश का जन्म हुआ उससे ठीक छह मिनट पहले दक्षिण टॉवर गिरा और उत्तरी टॉवर एक घंटे से थोड़ा अधिक समय में गिर गया था। अस्पताल के वेटिंग रूम में अनीश के पिता आशीष और आशीष के भाई मनीष टीवी पर इस खबर को देख रहे थे।
11 सितंबर 2001 के दिन अलकायदा ने दो विमान हाइजैक किए और उन्हें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की ट्विन टॉवर से दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था। इस हमले में 3000 लोगों की मौत हुई थी। जिस दिन यह हादसा हुआ था उस दिन अमेरिका में 13,000 बच्चों ने जन्म लिया था। इनमें से एक थे अनीश श्रीवास्तव।

अनीश श्रीवास्तव की जिंदगी उनके जन्मदिन पर हुई आतंकवादी दुर्घटना की वजह से बिल्कुल अलग है। उस दिन उनके चाचा काम पर जाने की बजाय अनीश के आने की खुशी में हॉस्पिटल गए थे। अनीश का जन्म 20 साल पहले मंगलवार की सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर न्यूयॉर्क के बाहर न्यू जर्सी के प्रिंसटन के एक अस्पताल में हुआ था।