फिल्म 'स्पिन' 13 अगस्त को रिलीज हो जाएगी। यह 'द चीता गर्ल्स: वन वर्ल्ड (2008)' के बाद भारतीय संस्कृति पर आधारित डिज्नी चैनल की पहली ऑरिजिनल फिल्म होगी।
फिल्म एक भारतीय-अमेरिकी टीनेजर की कहानी दिखाती है, जिसमें वह डीजे संस्कृति में घुल-मिलकर अपनी क्रिएटिविटी की खोज करती है।
वह अपने आसपास की आधुनिक दुनिया के साथ अपनी प्राचीन भारतीय विरासत की धुनों को मिलाकर मिक्सेस बनाती है।